सिमरी बख्तियारपुर: सिमरी बख्तियारपुर पहुँचे एनडीए प्रत्याशी संजय सिंह, भव्य स्वागत हुआ, रितेश रंजन से की मुलाक़ात
सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को एनडीए प्रत्याशी संजय सिंह के आगमन पर समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। जैसे ही संजय सिंह का काफिला नगर के प्रवेश द्वार पर पहुंचा, कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने फूल-मालाओं से उनका अभिवादन किया। ढोल-नगाड़ों और जयकारों के बीच वातावरण चुनावी रंग में सराबोर हो गया।