बड़गांव: लक्खा और स्वाति ने भक्ति की संध्या दी, कृष्ण-राम भजनों से झूम उठा उदयपुर
उदयपुर। नगर निगम दीपावली मेले के पांचवें दिन भजन गायकों लखबीर सिंह लक्खा और स्वाति मिश्रा ने भक्ति का रंग घोल दिया। “राम आयेंगे”, “खाटू वाले श्याम”,बिगड़ी मेरी बना दे” जैसे भजनों पर दर्शक झूम उठे।मेला संयोजक दिनेश मंडोवरा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि शाम पूरी तरह भक्ति मे डूबी.