खैर,खेत में नाली साफ कर रहे उटवारा निवासी राहुल के सिर में नामजद ने डंडा मार दिया। जिसमें युवक चोटिल हो गया। मामले में नामजद के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया गया है। उटवारा निवासी रामप्रकाश पुत्र गिरधारीलाल का पुत्र राहुल बीती चार नवम्बर को खेत पर नाली साफ कर रहा था। तभी पडौसी आया तथा गाली गलौज करने लगा। राहुल मौके से बचकर घर आ गया।