पोड़ी गांव: अज्ञात चोरों ने जुगनू ज्वेलरी शॉप से सोने-चांदी के जेवरात किए पार
जुगनू ज्वेलरी शाप पोड़ी से चोरी हुए आभूषण की कीमत 5 लाख के करीब बताई गई है,पुलिस द्वारा आसपास के प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी का लिया लिया गया जायजा। नागौद क्षेत्र में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें ना तो पुलिस का डर है और ना ही कानून की परवाह है।उसी का परिणाम पोड़ी गाव में बदमाशों ने जुगनू ज्वेलरी शाप से सोने चांदी के आभूषण किए पार।