पटियाली तहसील सभागार में शुक्रवार को माननीय निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में विशेष अभियान के अंतर्गत निर्गत नोटिसों पर दावे एवं आपत्तियों की सुनवाई की गई। इस दौरान जिन मतदाताओं को बीएलओ द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, उनके दस्तावेजों की जांच कर आयोग के निर्देशानुसार निस्तारण किया गया। सुनवाई सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की देखरेख में हुई।