कोईलवर: ज्ञानपुर गांव में झोपड़ी से शराब बिक्री के मामले में महिला गिरफ्तार, सरकारी योजनाओं पर उठे सवाल
भोजपुर जिले के कोईलवर प्रखंड के गिधा थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्ञानपुर गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को 40 लीटर देसी शराब के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया। महिला झोपड़ीनुमा घर में शराब बेचने का धंधा कर रही थी। गिरफ्तारी के बाद उसे रविवार के दोपहर 3:00 बजे जेल भेज दिया गया। इस घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।