राजनांदगांव: जिले के ग्राम गोंडलवाही में मिशन जल रक्षा 'पानी बचाओ' महा अभियान के तहत निकाली गई नीर और नारी जल यात्रा
राजनांदगांव जिले के ग्राम गोंडलवाही में मिशन जल रक्षा पानी बचाओ महा अभियान के तहत नीर और नारी जल यात्रा निकाली गई और जल संरक्षण को लेकर विभिन्न उपाय बताते हुए विभिन्न जानकारी के साथ ग्रामीणों को जागरूक किया गया,इस दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक और ग्रामीण मौजूद रहे।