पीसांगन: गोविंदगढ़-लेसवा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति ठप, बीसलपुर पाइपलाइन में लीकेज से मचा हड़कंप
बुधवार को रात्रि 8:00 बजे प्राप्त जानकारी के मुताबिक,गोविंदगढ़-लेसवा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति ठप, बीसलपुर पाइपलाइन में लीकेज से मचा हड़कंपपीसांगन उपखंड के फतेहपुरा और सेठन के बीच बीसलपुर पेयजल सप्लाई की 200 एमएम राइजिंग पाइपलाइन में बड़ा लीकेज हो गया है। पाइपलाइन फटने से गोविंदगढ़ और लेसवा क्षेत्र की पानी आपूर्ति पूरी तरह प्रभावित हो गई।