सीकरी: सीकरी पुलिस ने गोविंदगढ़ रोड से दहेज सामान दिलाने के एवज में ठगी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया
सीकरी थानाधिकारी मुकेश कुमार बताया गया कि गांव झंझार निवासी सोहराब ने 18 अक्टूबर को मामला दर्ज कराया कि एक व्यक्ति ने उससे लड़की की शादी में दहेज का सामान दिलाने के नाम रुपए ले लिए ओर सामान नहीं दिलाया जिसको लेकर मामला दर्ज कराया।जिसको लेकर पुलिस से अनुसंधान शुरू किया आरोपी हमीदा पुत्र सम्पत गांव कँगलाकाबास निवासी को गोविंदगढ़ रोड से गिरफ्तार किया।