मधुबनी जिले के फूल परास अनुमंडल के लौकही प्रखंड के थ्रुअही में नया कस्टम कार्यालय खोलने का सहमति मिली है। यह जानकारी झंझारपुर के सांसद राम प्रीत मंडल ने दी है। उन्होंने शुक्रवार को बताया कि नई दिल्ली स्थित संसद भवन परिसर में सरकारी आश्वाशन समिति कि बैठक में यह निर्णय लिया गया है।