बाजपुर: मडैया हट्टू निवासी युवक ने गाली-गलौच और मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को दी तहरीर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
दुकान पर गैस सिलिंडर भरवाने गए युवक ने एक व्यक्ति पर बेवजह गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।गुरुवार को ग्राम मडैया हट्टू निवासी लखविंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि बुधवार की देर रात करीब आठ बजे वह गैस सिलेंडर भरवाने के लिए नई सड़क बरहैनी स्थित एक गैस की दुकान पर गया था।