आगर: सेवा पखवाड़ा: 40 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण, बड़ा गणेश मंदिर परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
आगर-मालवा में सेवा पखवाड़ा के तहत आज शनिवार सुबह 11 बजे बड़ा गणेश मंदिर परिसर में जिला स्तरीय कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक मधु गहलोत, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम मालवीय और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरूसिंह चौहान सहित अतिथियों ने माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया।