अजयगढ़: अजयगढ़ में तहसीलदार-नायब तहसीलदार की हड़ताल से जनता परेशान,7 दिन से ठप पड़ा राजस्व कार्य, अकेले SDMके भरोसे तहसील
<nis:link nis:type=tag nis:id=जनसमस्या nis:value=जनसमस्या nis:enabled=true nis:link/>
अजयगढ़ में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की सात दिनों से चल रही हड़ताल ने जनता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 3 जून 2025 को लिए गए मंत्रिपरिषद के निर्णय को वापस लेने की मांग को लेकर शुरू हुई इस हड़ताल ने राजस्व विभाग के कामकाज को पूरी तरह ठप कर दिया है। नतीजा नामांतरण, बटवारा,अभिलेख सुधार, आय-जाति प्रमाण पत्र, निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र और EWS जैसे प्रकरण लंबित है।