अजयगढ़: अजयगढ़ में तहसीलदार-नायब तहसीलदार की हड़ताल से जनता परेशान,7 दिन से ठप पड़ा राजस्व कार्य, अकेले SDMके भरोसे तहसील
#जनसमस्या
Ajaigarh, Panna | Aug 12, 2025 अजयगढ़ में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की सात दिनों से चल रही हड़ताल ने जनता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 3 जून 2025 को लिए गए मंत्रिपरिषद के निर्णय को वापस लेने की मांग को लेकर शुरू हुई इस हड़ताल ने राजस्व विभाग के कामकाज को पूरी तरह ठप कर दिया है। नतीजा नामांतरण, बटवारा,अभिलेख सुधार, आय-जाति प्रमाण पत्र, निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र और EWS जैसे प्रकरण लंबित है।