मंडला: आमा नाला गौशाला में दिखा 9 फीट लंबा अजगर, सर्पमित्रों ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
Mandla, Mandla | Nov 7, 2025 शुक्रवार की दोपहर तीन बजे करीब शहर से लगे आमा नाला स्थित गौशाला परिसर में अचानक एक विशाल अजगर दिखाई देने से अफरा-तफरी मच गई। गौशाला में मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना सर्पमित्रों को दी। सूचना मिलते ही सर्पमित्र नितिन मिश्रा और अतुल जैन (बंटी) मौके पर पहुंचे और करीब 9 फीट लंबे अजगर को रेस्क्यू करने का साहसिक कार्य किया।