घड़साना: रिको एरिया स्थित दीपक बायोसीड्स पर कृषि मंत्री किरोडी लाल मीणा ने की छापेमारी
घडसाना के रीको एरिया में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे जहां पर दीपक बायोसिडस पर छापेमारी की कार्रवाई की गई।रविवार को दोपहर 2:00 बजे कृषि मंत्री के पहुंचने पर घडसाना पर हड़प्पा मच गया।इस दौरान मौके पर बीज की जांच की गई फैक्ट्री में कई प्रकार की कमियां पाई गई।मौके पर पहुंचे कृषि विभाग के अधिकारी उन्हें मौके पर ही बीज के सैंपल लिए।