कुक्षी: अराडा में फिफेडा मार्ग पर वाहन दुर्घटना में घायल 19 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत
Kukshi, Dhar | Oct 16, 2025 डही थाना अंतर्गत ग्राम अराडा में दिनांक 12/10/2025 को अज्ञात वाहन की टक्कर से पवन पिता माधु सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी कलमी जमरा पुरा घायल हो गया था जिसके बाद परिजनों के द्वारा स्वास्थ्य उपचार कराया जा रहा है स्वास्थ्य उपचार के दौरान आज गुरुवार को मोत हो गई घटना को लेकर आज गुरुवार को दोपहर 2 बजे म्रतक युवक के शव का सिविल अस्पताल कुक्षी में पोस्टमार्टम कराया है