पोड़ैयाहाट: पोड़ैयाहाट के बांझी रोड और पुराना बाजार में रावण का दहन, मौजूद रहे हजारों ग्रामवासी
बुराई के प्रतीक रावण का गुरुवार को बांझी रोड पुराना बाजार पोड़ैयाहाट में दहन कर दिया गया। इस दौरान हजारों ग्राम वासी मौजूद थे। हथिया नक्षत्र के रिमझिम फुहारों के बीच रावण दहन दर्शकों को एक सुखद अनुभूति दे गया। पुतलों का निर्माण मंदिर कमेटियों के द्वारा कराया गया था। पुराना बाजार के पुतलों के निर्माण में किशोर उम्र के लड़कों की महत्वपूर्ण भूमिका देखी गई।