पाली: परिवहन विभाग द्वारा बसों पर लगातार की जा रही कार्रवाई के चलते स्लीपर बस संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतरे
Pali, Pali | Oct 31, 2025 स्लीपर बस संचालकों की हड़ताल के चलते पाली के साथ-साथ जिले से गुजरने वाले प्रमुख रूटों पर यात्रियों को परेशानी होगी। गौरतलब है कि स्लीपर बसों को लेकर लगातार हो रही घटनाओं के बाद परिवहन विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसके चलते स्लीपर बसों के संचालक विरोध में है। अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते पाली से यूपी, एमपी, गुजरात जाने वाली बसों संचालित नहीं होगी।