चंदवारा: राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को तंबाकू उत्पाद के दुष्प्रभाव से कराया गया अवगत
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, कोडरमा के तत्वावधान में “तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0” के अंतर्गत आर. पी. मोदी इंटरनेशनल उच्च विद्यालय, झुमरी तिलैया में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को तंबाकू एवं मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के साथ-साथ क्षय रोग (टी.बी.) के प्रति भी जानकारी दी गई।