लोहरदगा: उपायुक्त लोहरदगा के निर्देश पर छठ घाटों की हुई साफ़-सफाई
उपायुक्त डॉ ताराचंद के निदेश पर आज जिला के पंचायतों में मुखिया व वार्ड सदस्यों के नेतृत्व में छठ घाटों की साफ-सफाई हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, जल सहिया आदि ने तालाबों की साफ-सफाई की और गहरे तालाबों में गहराई संबंधी खतरा का निशान लगाने का कार्य किया गया।यह अभियान शनिवार शाम 5:00 बजे तक चलाया गया।