श्रीमाधोपुर: रींगस उप जिला अस्पताल को भामाशाह ने भेंट किए संसाधन
रींगस में स्वर्गीय हरफूल सिंह बलौदा की दूसरी पुण्यतिथि पर उनके परिवार जनों के द्वारा उप जिला अस्पताल में मरीजों के लिए उपयोगी संसाधन भेंट किए गए। भामाशाह शंकर लाल बलौदा ने बताया कि चाचा हरफूल सिंह की स्मृति में उप जिला अस्पताल को 6 बायो मेडिकल वेस्ट डस्टबिन, 12 छोटे डस्टबिन, 50 बेडशीट और एक व्हीलचेयर भेंट की गई यूपी जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारीडॉक्टर सुख