जोगिंदर नगर: जोगिन्दरनगर में पति की प्रताड़ना के बाद सपना एक साल तक बिस्तर पर पड़ी रही, बीमारी में भी नहीं कराया इलाज
जोगिन्दरनगर क्षेत्र में एक महिला ने अपने ही पति पर गंभीर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पीड़िता सपना देवी ने पति पर क्रूरता के कारण उन्हें एक साल से भी अधिक समय बिस्तर पर गुजारना पड़ा और इस दौरान जब वह गंभीर रूप से बीमार थीं,तो उनके पति ने उनका इलाज तक नहीं करवाया। उसने शनिवार शाम 4 बजे कहा कि शादी के कुछ समय बाद से ही उनके साथ ऐसा किया हैं।