कोरबा: निगम ने निहारिका क्षेत्र में सड़क पर दुकानदारी करने वालों पर कसा शिकंजा, हुई जांच
Korba, Korba | Oct 17, 2025 रोशनी के त्योहार दीपावली में खरीदारी के दौरान कोरबा शहर की यातायात व्यवस्था ना बिगड़े इस बात को कोरबा का निगम प्रशासन काफी गंभीरता से ले रहा है. सुबह तो निगम की कार्रवाई चल ही रही है वही रात के वक्त भी निगम का अमला सड़कों पर जमा हुआ है. सड़कों पर दुकान दारी चलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है.