खिजरसराय: जीतनराम मांझी ने कहा- इंद्रपुरी जलाशय से हर खेत तक पहुंचेगा पानी, किसान होंगे खुशहाल
मेरी हार्दिक इच्छा है कि इंद्रपुरी जलाशय से गया में सोन का पानी लाऊं ताकि किसान खुशहाल हो सके 1973 में बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश के बीच इस बात पर सहमति हुई थी और वह फाइल अब जल शक्ति मंत्रालय में पड़ा है 3 साल के कार्यकाल में इसे पूरा करने का प्रयास करूंगा ये बाते जीतन राम मांझी ने शिवा कन्या उच्च विद्यालय खिज़रसराय के मैदान में सभा को संबोधित करते हुएकहा