केरेडारी: पश्चिमी ग्रामीण जलपूर्ति के अध्यक्ष सह मुखिया देवकी महतो की अध्यक्षता में कर्मियों के साथ बैठक संपन्न
पश्चिमी ग्रामीण जलपूर्ति के अध्यक्ष सह मुखिया देवकी महतो के अध्यक्षता में कर्मियों के साथ बैठक संपन्न हुई सभी कर्मियों को सुचारू ढंग से कार्य करने हेतु हिदायत दी गई और कार्य के गति पर विशेष बल दिया गया इस दौरान उन्होंने (W.T.P) का व्यापक निरीक्षण भी किया और कमियों को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही।