बेनीपट्टी: त्यौथ पंचायत के खुनुआ टोल में युवक की हत्या, अब तक नहीं हुआ खुलासा
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के त्यौथ पंचायत के खानुआ टोल स्थित भूतही गाछी में छठ के दिन एक युवक कि हुई हत्या मामले का अब तक खुलासा नही हुआ है। हलाकि पुलिस इस मामले कि वैज्ञानिक अनुसन्धान व टेक्निकल टीम के मदद से सुराग ढूंढने में लगे हुए है। विधायक व NDA प्रत्याशी सुधांशु शेखर ने।मृतक के परिजनों से मिलकर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त किया।