अरियरी: ओठमा गांव में शराब तस्कर गिरफ्तार, 17 पाउच शराब बरामद
शेखपुरा जिले के ओठमा गांव के समीप पुलिस ने रविवार दोपहर 12 बजे गश्त के दौरान एक शराब तस्कर को 17 पाउच देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए तस्कर की पहचान ओठमा गांव निवासी सुरेंद्र महतो, पिता सितो महतो, के रूप में हुई है।सब इंस्पेक्टर परवेज हैदर खान के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त पर थी,तभी सुरेंद्र भदौष बेलदरिया गांव की ओर से साइकिल पर शराब लेकर लौट रहा।