डुमरांव: डुमरांव में होल्डिंग टैक्स भुगतान पर 31 मार्च तक कोई ब्याज नहीं, टैक्स नियमावली में होगा सुधार
Dumraon, Buxar | Oct 7, 2025 डुमरांव में अब लंबित होल्डिंग टैक्स के भुगतान पर 31 मार्च तक कोई ब्याज नहीं लगेगा। राज्य सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी की है। डुमरांव नगर परिषद के कार्यकारी सभापति विकास ठाकुर ने मंगलवार की दोपहर 1 बजे अहम जानकारियां दी। कार्यकारी सभापति ने बताया कि होल्डिंग टैक्स नियमावली में डुमरांव में कई गड़बड़ी भी है जिसके सुधार हेतु बोर्ड की बैठक में आवाज उठाई गई है।