आमला: आमला में माँ काली विसर्जन जुलूस पर पथराव, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने का किया घेराव
Amla, Betul | Nov 2, 2025 अमल तहसील में 2 नवम्बर को 10 बजे करीब माँ काली विसर्जन जुलुस पर पथराव होने पर हिंदू संगठन ने आमला थाने का घेराव किया हैं। ओर विरोध जताया हैं। इस घटना पर घायल युवक ने मामला दर्ज करवाया हैं।पुलिस ने बताया कि नवयुवक माँ काली समिति के द्वारा माँ काली का विसर्जन जुलुस निकाला गया था इसी दौरान पीर मंजिल क्षेत्र में जुलुस में प्रफुल टतोमर का सिर पर पत्थर लगा हैं।