चिनिया: जनप्रतिनिधियों की बेरुखी से नाराज़ ग्रामीणों ने अपने पैसे से की सड़क की मरम्मत
Chinia, Garhwa | Sep 24, 2025 चिनियां थाना क्षेत्र के ग्राम परशु खांड से लेकर बैगा टोली तक जाने वाली मुख्य सड़क वर्षों से जर्जर हालत में है। अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस सड़क के निर्माण की दिशा में कदम नहीं उठाया है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में कीचड़ और दलदल ने ग्रामीणों की आवाजाही को और मुश्किल बना दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया..