गोहद: गोहद पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं को लेकर चलाया अभियान, ट्रालियों एवं अन्य वाहनों के पीछे लगाए रेडियम
Gohad, Bhind | Nov 26, 2025 आए दिन बड़ी मात्रा में सड़क दुर्घटनाएं हो रही है।जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ.असित यादव के निर्देशन में रेडियम लगाने का अभियान चालू किया गया।जिसमें ऐसे वाहन जिनके पीछे लाइट नहीं है। जिससे रात में वाहन दिखाई नहीं देते,और दुर्घटनाएं हो जाती हैं। ऐसे सभी वाहनों एवं ट्रॉलियों पर बुधवार को 7 बजे गोहद पुलिस रेडियम लगाए।जिससे कि पीछे आने वाले वाहनो को संकेत मिल सके।