मेवाड़ महोत्सव समिति द्वारा मंगलवार शाम चित्तौड़गढ़ शहर से गुजरने वाली गंभीरी नदी तट पर गंगा गंभीरी मैया को समर्पित चुनरी मनोरथ, छप्पन भोग, अन्नकूट, महाआरती एवं संत सम्मान कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। समिति अध्यक्ष अनंत समदानी व सचिव लीला आगाल ने बताया कि आयोजन से पूर्व नदी तट की सफाई कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ चुनरी मनोरथ संपन्न हुआ।