चित्तौड़गढ़: सिविल लाइन में सूने मकान से बदमाशों ने उड़ाए ₹82,000 नगद और ₹12 लाख के जेवर, मकान मालिक शिक्षिका गांव करेड़ा गई थी
शहर के सिविल लाइन इलाके में रविवार रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया और 12 लाख रुपए के गहने और 82 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ले गए। वारदात के दौरान घर की मालकिन अपने गांव करेडा भीलवाड़ा गई थी। चोरों ने बड़ी ही सफाई से मेन गेट और कमरे के दरवाजे का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाली माया जोशी शनिवार को करेडा गई थीं।