जामा: टेंगधोवा, आसनजोर और पलासी पंचायत में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में पहुंचे ग्रामीण
Jama, Dumka | Nov 25, 2025 जामा प्रखंड अंतर्गत टेंगधोवा,आसनजोर एवं पलासी पंचायत भवन में मंगलवार 10:00 बजे से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित की गई।इस दौरान तीनों पंचायत भवन के परिसर में सभी विभाग के द्वारा स्टाल लगाए गए थे। स्टॉल में अपने-अपने विभाग के कर्मचारी और पदाधिकारी को ड्यूटी लगाया गया था।क्षेत्र के जनता जनार्दन काफी संख्या में पहुंच कर समस्या से संबंधित आवेदन जमा किए गए।