डूंगला: चित्तौड़गढ़ में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, संयुक्त आबकारी टीमों ने एक साथ चलाया दबिश अभियान
चित्तौड़गढ़ में अवैध शराब के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत चित्तौड़गढ़, बेगूं, डूंगला, कपासन व निम्बाहेड़ा की संयुक्त आबकारी टीमों ने गांव नेगड़िया, सूरजपोल और पिपलिया कंजर बस्ती में एक साथ दबिश दी। कार्रवाई के दौरान मौके पर चल रही अवैध गतिविधियों पर रोक लगाते हुए चालू भट्टियां, नष्ट की है।