सोनकच्छ: पीपलरावा: चोरों के हौसले बुलंद, आधी रात को हजारों का माल ले गए, घटना CCTV में कैद, पुलिस जाँच में जुटी
पीपलरावाँ में अज्ञात चोरों द्वारा एक दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया चोरों ने सोमवार मंगलवार की रात दो बजे शटर के ताले काट कर शटर उठा कर दुकान में से हजारों का माल ले उड़े वही दुकान मालिक सोनू बाहेती जो की दुकान की खरीदी करने के लिए बाहर गए थे घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।पुलिस जाँच में जुटी।