शिवपुरी नगर: भावखेड़ी की रामदुलारी यादव ने ससुर और जेठ पर संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया, एसपी से शिकायत की
शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम भावखेड़ी की निवासी रामदुलारी यादव ने अपने ससुर और जेठ पर पति की मौत के मामले में जबरन बयान बदलवाने और उनकी जमीन-मकान पर अवैध कब्जा करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में आज शनिवार की शाम 4 बजे एसपी से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।