हदा थाना क्षेत्र में सोलर प्लांट के पास रास्ता रोककर मारपीट, लूट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पीड़ित अशोक कुमार ने रिपोर्ट में बताया गया कि 17 दिसंबर 2025 को रात करीब 09:30 बजे वह अपने मामा के लड़के के साथ मोटरसाइकिल से टोकला गांव से मामा की ढाणी की ओर जा रहा था।