सतवास: सतवास पुलिस ने 23 घंटे में नाबालिग बालिका को अपहरणकर्ताओं से छुड़ाया, परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
Satwas, Dewas | Oct 22, 2025 नाबालिग बालिका विगत 23 घण्टे से लापता थी । पुलिस को अहम सूचना प्राप्त हुई कि उक्त नाबालिग बालिका को जिला देवास में देखा गया है । जिस पर तत्काल पुलिस के द्वारा विशेष टीम को रवाना किया गया । उक्त टीम के द्वारा नाबालिग बालिका को बुधवार रात 8 बजे जिला देवास से सकुशल ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।