गिर्वा: उदयपुर: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गोवर्धनविलास थाना व डीएसटी टीम ने पकड़ा 3795 किलो नकली घी
Girwa, Udaipur | Oct 16, 2025 जिले में खाद्य पदार्थों की मिलावट के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना गोवर्धनविलास व डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकली घी के बड़े भंडार का भंडाफोड़ किया है। टीम ने सेक्टर 14 ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक गोदाम से कुल 3795 किलोग्राम नकली घी जब्त किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल (भा.पु.से.) निर्देशन मे हुई