अमनौर: अमनौर के शेखपुरा में नामांकन सह आशीर्वाद सभा का आयोजन
Amnour, Saran | Oct 16, 2025 अनुमंडल के अमनौर के शेखपुरा में अमनौर विधायक सह एनडीए प्रत्याशी कृष्ण कुमार मंटू के नामांकन सह आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया जहां मुख्य अतिथी भारत सरकार के मंत्री राजभुषण निषाद रहे। इस दौरान मौके पर पहुंचे विधायक मंटू सिंह ने माला पहनाकर स्वागत किया और इस दौरान एमएलसी सच्चिदानंद सिंह के अलावे सैकड़ों कार्यकर्ता मौजुद रहे।