जहानाबाद: चोरी के ऑटो के साथ गिरफ्तार युवक जेल भेजा गया, पिता ने कहा- सही बताकर चोरी का ऑटो पकड़ाया
चोरी के ऑटो के साथ गिरफ्तार हुए एक युवक को जेल भेज दिया गया जिसके बाद नगर थाना पहुंचे आरोपी के परिजनों ने घटना की पूरी जानकारी रविवार शाम करीब 5 बजे देते हुए अपनी बात रखी और कहा कि हमें झांसे में लेकर उक्त चोरी के ऑटो को हमसे बेचा गया था। थाना प्रभारी मोहन प्रसाद सिंह ने रविवार शाम करीब 7 बजे कहा कि मामले की छानवीन की जा रही है।