रफीगंज शहर के बाबूगंज में रफीगंज विधानसभा विधायक प्रमोद कुमार सिंह जदयू के वरीय नेता विजय विश्वकर्मा से सोमवार रात्रि 9:00 बजे मिले और उनका हाल-चाल लिया। ज्ञात हो की रविवार को केराप पुल के समीप लुक्का जाने के क्रम में अचानक सड़क पर कुत्ता जाने से बाईक अनियंत्रित हो गई थी और विजय विश्वकर्मा सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे।