कौंच: कोंच-पिंडारी मार्ग पर सड़क के गड्ढों में फंसा ओवरलोड डंपर, पांचवे दिन फिर फंसा, तीसरी बार लगा जाम
Konch, Jalaun | Oct 14, 2025 कोंच नगर क्षेत्र में कोंच-पिंडारी मार्ग पर सोमवार देर रात 10 बजे सड़क के गड्ढों में ओवरलोड डम्पर फस गया, वही पांचवे दिन फिर डंपर फसने से तीसरी बार जाम लग गया, जिससे आवागमन बाधित हो गया और चार पहिया वाहनों को लंबी परिक्रमा कर निकलना पड़ा, यह पांचवें दिन तीसरा जाम था, वही कोंच पिंडारी रोड जाम का रोड बन गया है, बड़े-बड़े गड्ढे होने से हर रोज ऐसे ही हालात बने है।