छबड़ा: भाजपा कार्यालय पर विधायक सिंघवी ने सुने अजब अभियोग, शोक संतृप्त परिवारों को भी बंधाया ढांढस
Chhabra, Baran | Oct 15, 2025 छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने स्थानीय भाजपा कार्यालय पर आमजन के अभाव अभियोग सुने और संबंधित अधिकारीयों को समस्याओ के निराकरण के आदेश दिये तत्पश्यात सिंघवी गत दिनो पूर्व धीरप मीणा के भाई की पत्नी सीमा बाई के निधन एवं पूर्व मण्डी चैयरमेन गोपाललाल नागर के भतीजे रामनिवास नागर के निधन पर उनके आवास पहुंचकर संवेदना व्यक्त कर शौक संतृप्त परिवारो को