चाईबासा: बड़ाजामदा में डकैती: पांच हथियारबंद अपराधियों ने परिवार को बंधक बनाकर ₹2.5 लाख और सोने के जेवर लूटे
बड़ाजामदा में मंगलवार की आधी रात पांच हथियारबंद अपराधियों ने एक घर में डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। घटना बड़ाजामदा फुटबॉल मैदान के पास स्थित अनिल चौरसिया के घर की है, जहां अपराधी बंदूक की नोक पर परिजनों को बंधक बनाकर घर में रखे करीब ढाई लाख रुपये नकद, एक सोने की चैन और एक सोने का ब्रेसलेट लेकर फरार हो गए।घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।