हसनपुर: आदमपुर में अचानक घर में लगी भयंकर आग, हजारों का हुआ नुकसान
रामवती पति स्व. रामचरन थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव हयातपुर में अचानक आग लग गई,बताया गया है कि विधवा महिला है। अपना गुजर-बसर करके पालन- पोषण कर रही थी। सुबह के करीब रामवती शोच के लिए जंगल में गई हुई थी। वापस आकर देखा तो सारा घरेलू सामान आग से जला मिला । पानी समर समरसेबल की सहायता से आग पर काबू पाया गया।