डीसी के जनता चाला अखड़ा खोड़हा,ग्राम शाखा पिरहा चट्टान,पो० सुन्दरीडीह, प्रखंड पालकोट,जिला गुमला के प्रतिनिधियों द्वारा दिनांक 14 फरवरी 2026 को बाजार डांड़, पिरहा चट्टान, पालकोट में आयोजित होने वाले माघ जतरा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने का आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदकों द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी माघ जतरा का आयोजन किया जाना है