गोरखपुर: अभिषेक उर्फ पुच्ची गिरफ्तार, 170 ग्राम OG/AG गांजा और कार बरामद, जिसकी कीमत लगभग ₹17 लाख बताई जा रही है
गोरखपुर के कैण्ट थाना क्षेत्र में पुलिस ने भारी सफलता हासिल की है। एएनटीएफ टीम और कैण्ट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध ऑर्गेनिक / अमेरिकन गांजा बेचने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी अभिषेक यादव उर्फ पुच्ची — मूल रूप से देवरिया जिले के टीकमपार का रहने वाला है, और इस समय चारगांवां, शाहपुर में रह रहा था।