शेखपुरा: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत, बच्चा नाज़ुक, डॉक्टर व कंपाउंडर फरार, परिजनों का हंगामा
जिले के भोजडीह रोड स्थित अंशु अस्पताल में इलाज के दौरान एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत हो गई। जबकि नवजात की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना गुरुवार रात्रि 8 बजे घटित हुई। मौके से डॉक्टर और कंपाउंड फरार हो गए। इसके बाद परिजनों ने हंगामा किया। टाउन थाने की पुलिस ने परिजनों को समझकर शांत कराया।